पीएनसी इन्फ्राटेक का मुनाफा चौथी तिमाही में 80 प्रतिशत गिरकर 75.43 करोड़ रुपए रहा
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 80.94 प्रतिशत कम होकर 75.43 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 395.89 करोड़ रुपए था।