7 साल की वान्या शर्मा चुटकियों में कर जाती हैं कठिन आसन, योग करती ही नहीं सिखाती भी हैं
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली की रहने वाली 7 साल की वान्या शर्मा योग के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं। मात्र 2 साल की उम्र से योग का अभ्यास करने वाली वान्या आज न सिर्फ खुद योग करती हैं, बल्कि दूसरों को भी योग सिखाती हैं।