संकागिरी राजकुमार ने अकेले बनाई 70 विभागों वाली साइंस फिक्शन फिल्म 'वन', बताया कैसे किया निर्माण
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री में कई बार किसी फिल्म को बनाने की मेहनत और जद्दोजहद के किस्से सुनने को मिलते हैं। लेकिन, निर्देशक और अभिनेता संकागिरी राजकुमार ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो शायद ही किसी ने पहले किया हो। राजकुमार ने अपनी नई साइंस फिक्शन फिल्म 'वन' पूरी तरह अकेले बनाई है।