बेटे के बाद कैबिनेट मंत्री ईसेनकोट ने गाजा युद्ध में खोया भतीजा
तेल अवीव, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गोलानी ब्रिगेड की बटालियन 12 के एक सैनिक और इजरायल वॉर कैबिनेट मंत्री और आईडीएफ के पूर्व प्रमुख गादी ईसेनकोट के भतीजे माओर कोहेन ईसेनकोट की मौत की घोषणा की है, जिन्होंने हाल ही में हमास के खिलाफ लड़ाई में अपना बेटा खोया है।