पहली तीन तिमाहियों में चीन में 54 वरिष्ठ अधिकारियों की जांच की गयी
बीजिंग, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अनुशासन निगरानी आयोग और चीनी राष्ट्रीय निगरानी आयोग के रविवार को जारी बयान के अनुसार, इस जनवरी से इस सितंबर तक देश भर के अनुशासन एवं निगरानी संस्थानों ने कुल चार लाख सात हजार मामले दर्ज किये। उनमें 54 वरिष्ठ अधिकारी भी लिप्त पाए गए जिनकी निगरानी सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने की।