मोसाद प्रमुख की कतर यात्रा रद्द करने के इजराइल सरकार के कदम से स्तब्ध हूं: फोरम
तेल अवीव, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ऑफ इजराइल ने संभावित दूसरे बंधक रिहाई सौदे पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया की कतर की योजनाबद्ध यात्रा को रद्द करने के सरकार के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है।