पखवाड़े भर की कूटनीति से मिली राहत, लेकिन गाजा का भाग्य अब भी अधर में
संयुक्त राष्ट्र, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की एक पखवाड़े की कूटनीतिक पहल और अंतरात्मा को झकझोरने वाली अपील व अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद, राहत सामग्री से लदे 20 ट्रकों का एक काफिला मिस्र से राफा सीमा पार कर गाजा में गया। इससे गाजा पर इजराइल की नाकेबंदी से फंसे 20 लाख लोगों को सहायता मिलेगी।