जहाँ अमेरिका के इज़रायल के साथ बहुत करीबी संबंध हैं, पश्चिम एशिया में उसे पछाड़ने की ताक में है चीन
न्यूयॉर्क, 26 नवंबर (आईएएनएस)। जब हमास के बंधकों की एक टुकड़ी अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के झंडे वाली सफेद वैन पर सवार होकर आजादी के लिए मिस्र में राफा क्रॉसिंग पार कर रही थी, तो यह कतर के लिए एक कूटनीतिक जीत थी, जो इस क्षेत्र का अनोखा देश है।