हौथिस ने लाल सागर पर हमलों की निंदा करने वाले 12 देशों के संयुक्त बयान को किया खारिज
सना, 5 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया ने लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग पर हमला करने के खिलाफ विद्रोहियों को चेतावनी देने वाले 12 पश्चिमी देशों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान को खारिज कर दिया और गाजा में युद्ध होने तक "इजरायल से जुड़े" जहाजों को निशाना बनाना जारी रखने की कसम खाई।