अमेरिका : कोविड संक्रमित 4 में से 1 बच्चा अस्पताल में भर्ती, महीनों से थे लक्षण : शोध
न्यूयॉर्क, 13 अगस्त (आईएएनएस)। लगभग 30 प्रतिशत बच्चे जिन्हें कोविड-19 या एमआईएस-सी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, एक दुर्लभ लेकिन कोविड से संबंधित गंभीर स्थिति, उनके निदान के कुछ महीनों से अधिक समय तक लक्षण थे, एक नए शोध से यह पता चला है।