राजस्थान में 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना' के तहत मुफ्त में कैंसर का इलाज करा रही सरकार, लोगों ने कहा थैंक्यू
जयपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने कैंसर रोगियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और पहल शुरू की हैं, जिससे उनके उपचार और देखभाल को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। कैंसर मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भी कैंसर से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स प्रदेश में कैंसर के निदान, जांच, उपचार और रोकथाम के लिए कार्यरत है। साथ ही, राजस्थान सरकार 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना' के तहत राज्य के लोगों की कैंसर सहित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज फ्री में करवाती है।