जमुई में जन औषधि केंद्र बना लोगों के लिए वरदान, सस्ते दामों पर मिल रही हैं दवाइयां
जमुई, 18 मई (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। कैंसर, हार्ट, किडनी, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं अब यहां कम कीमत पर मिल रही हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं को सेनेटरी पैड भी प्राइवेट स्टोर की तुलना में काफी सस्ते में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना से न सिर्फ महंगी दवाओं से लोगों को राहत मिली है, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।