IANS
|
August 3, 2025 3:44 PM
नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मां और बच्चे के बीच का रिश्ता सबसे प्यारा और गहरा होता है। इस रिश्ते की पहली कड़ी होता है मां का दूध, जो न केवल बच्चे को पोषण देता है, बल्कि उसे मां के प्यार और सुरक्षा का भी एहसास कराता है। लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं जब मां चाहकर भी अपने बच्चे को खुद दूध नहीं पिला पाती। ऐसे समय में ब्रेस्ट पंप सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि मां की ममता का एक जरिया बन जाता है। इसकी मदद से मां अपना दूध निकालकर बोतल में स्टोर कर सकती है और बच्चे को बाद में पिला सकती है। यह खास तौर पर कामकाजी महिलाओं, बीमार मां या समय से पहले जन्मे बच्चों के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल सही तरीके से और सावधानी के साथ करना जरूरी है, ताकि मां और बच्चे दोनों को इसका पूरा फायदा मिल सके।