जुर्गन क्लॉप ने लिवरपूल से प्रस्थान की घोषणा की
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। लिवरपूल के मैनेजर जुर्गन क्लॉप ने शुक्रवार को 2023-24 सीजन के अंत में क्लब से अपने प्रस्थान की घोषणा की। 56 वर्षीय जुर्गन क्लॉप ने लिवरपूल के सोशल मीडिया चैनलों पर एक वीडियो में अपनी घोषणा की। जर्मन मुख्य कोच 2015 में लिवरपूल में शामिल हुए और उन्होंने मर्सीसाइड क्लब के साथ प्रीमियर लीग, चैंपियंस लीग, एफए कप और लीग कप जीता है।