तेज शीत लहर की चपेट में कश्मीर, जमी झीलें और नदियां
श्रीनगर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीर में बुधवार को तेज शीत लहर जारी है। डल, निगीन, वुलर और अन्य सभी झीलें, नदियां कुछ हिस्सों में जम गईं हैं, जबकि इस मौसम में अब तक बहुत कम बर्फबारी और वह भी केवल पहाड़ों में होने के कारण इनमें जल स्तर चिंताजनक रूप से कम हो गया है।