गुजरात में भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव देश के अनुसरण के लिए है आदर्श
मोढेरा, 3 फरवरी (आईएएनएस)। परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मिश्रण, गुजरात के मध्य में स्थित मोढेरा गांव ने भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।