टीवी इंडस्ट्री अब दिखावे पर केंद्रित नहीं रही : जतिन शाह
मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। शो 'गौना एक प्रथा' से अभिनेता जतिन शाह टीवी पर वापसी कर रहे हैं। अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उद्योग कैसे विकसित हुआ है और अब उनका ध्यान केवल दिखावे पर केंद्रित नहीं है।