'कर्मा कॉलिंग' में अपनी भूमिका की तैयारी के लिए नम्रता सेठ ने सुने गाने
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। 'कर्मा कॉलिंग' में कर्मा तलवार की भूमिका में पूरी तरह से फिट होने के लिए की गई गहन तैयारी के बारे में बताते हुए अभिनेत्री नम्रता सेठ ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ने के लिए गानों की एक प्लेलिस्ट तैयार की।