विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति के लिए एक करोड़ रुपये का दान
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने 'कलिपटनापू फाउंडेशन' के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत विश्वविद्यालय स्थित रसायन शास्त्र के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों के लिए 40 छात्रवृत्तियां स्थापित की जाएंगी। कलिपटनापू कोंडिया की स्मृति में यह छात्रवृत्तियां आरंभ करने के लिए उनसे जुड़ा यह फाउंडेशन विश्वविद्यालय को एक करोड़ रुपये की धनराशि देगा।