वीडियो में भारतीय छात्रा की मौत पर अमेरिकी पुलिसकर्मी के मजाक करने पर भारत ने की कार्रवाई की मांग
न्यूयॉर्क, 14 सितंबर (आईएएनएस)। भारत ने पुलिस कार से भारतीय छात्रा जाहनवी कंडुला की मौत पर वीडियो में एक पुलिसकर्मी द्वारा मजाक करते और हंसते दिखाए जाने पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ जोरदार ढंग से उठाया है।