फिनटेक स्टार्टअप सिनैप्स ने 86 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
सैन फ्रांसिस्को, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। वैश्विक वीसी फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (ए16जेड) द्वारा समर्थित और भारतीय मूल के सीईओ संकेत पाठक द्वारा संचालित फिनटेक स्टार्टअप सिनैप्स ने 86 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यानि करीब 40 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।