कंबोडिया में स्कूल यात्रा के दौरान भारतीय छात्रा की मौत मामले में अभिभावक ने उठाए सवाल
सिंगापुर, 5 सितंबर (आईएएनएस)। कंबोडिया की यात्रा के दौरान जून में 17 वर्षीय एक भारतीय छात्रा की मौत मामले में उसके माता-पिता ने सिंगापुर के एक शीर्ष स्कूल से विदेशी भ्रमण पर उनके दिशानिर्देशों की समीक्षा की मांग की है।