धोखाधड़ी मामले में भारतीय मूल के निशाद सिंह ने कहा, वो ठगा महसूस कर रहे थे
सैन फ्रांसिस्को, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म में धोखाधड़ी के मामले में अपना गुनाह कबूल करने के बाद एफटीएक्स ट्रेडिंग लिमिटेड में पूर्व चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात रहे भारतीय मूल के इंजीनियर निषाद सिंह ने अमेरिका में बैंकमैन-फ्राइड के आपराधिक मुकदमे का तीसरा सप्ताह शुरू होने पर गवाही दी। जब उनसे पूछा गया कि सैम बैंकमैन-फ्राइड द्वारा संचालित संकटग्रस्त कंपनी की बैलेंस शीट में होल का पता चलने पर उन्हें कैसा लगा। इस पर उन्होंने कहा कि वह भयभीत हो गए और ठगा हुआ सा महसूस करने लगे।