लंदन असेंबली ने पुलिस को घृणा अपराधों से निपटने के लिए हिंदुओं के साथ काम करने को कहा
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। लंदन असेंबली ने एक ब्रिटिश भारतीय असेंबली सदस्य की ओर से पेश प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर मेट्रोपॉलिटन पुलिस से स्थानीय हिंदुओं के साथ काम करने और उन्हें अपने समुदाय को निशाना बनाने वाले घृणा अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है।