आरसीबी की जीत का श्रेय मंधाना ने श्रेयंका-सोफी को दिया
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2024 फाइनल में शानदार शुरुआत की। शुरुआती साझेदारी में शैफाली वर्मा बेहद आक्रामक दिखीं, वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने उनका पूरा साथ दिया। दिल्ली का स्कोर पहले 7 ओवर में 64/0 था, लेकिन यहां से सोफी मोलिनक्स और श्रेयंका पाटिल ने पूरी बाजी पलट दी।