इयान बॉथम : इंग्लिश क्रिकेट के आइकॉनिक खिलाड़ी, जो ऑलराउंडर्स के 'गोल्डन पीरियड' के एक पिलर थे
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। क्रिकेट के इतिहास में हर दशक की अपनी कहानी और इतिहास है। 80 का दशक महान ऑलराउंडर्स के गोल्डन पीरियड के तौर पर याद किया जाता है। तब भारत के पास कपिल देव, पाकिस्तान के पास इमरान खान, न्यूजीलैंड के पास रिचर्ड हेडली और इंग्लैंड के पास थे- इयान बॉथम।