भारत की बड़ी टेस्ट जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है : हरमनप्रीत
नवी मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस) कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत को 347 रनों से जीत दिलाने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, क्योंकि देश ने नौ साल के अंतराल के बाद महिला टेस्ट मैच की मेजबानी की, डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड की महिलाओं के खिलाफ शनिवार को यहां बड़ी जीत हासिल की और महिला क्रिकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया।