100 धुनों से गुजरने के बाद 'रुसलान' के लिए आयुष शर्मा को मिला सिग्नेचर साउंड
मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। सलमान खान के बहनोई एक्टर आयुष शर्मा जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' में दिखाई देंगे। इन दिनों वह इसकी तैयारियों में व्यस्त हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक करण भूटानी और निर्माता केके. राधामोहन के साथ मिलकर सौ से अधिक धुनों पर काम किया, इसके बाद फिल्म के लिए एक धुन फाइनल की।