ऑयल पाम की खेती के लिए तेलंगाना ने लोहिया समूह को दी 82,000 एकड़ जमीन
हैदराबाद, 11 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना सरकार ने ऑयल पाम की खेती और ऑयल पाम प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए तेल प्रमुख कंपनी लोहिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को 82,000 एकड़ जमीन आवंटित की है।