वैश्विक तनाव के बीच सरकारी नीतियों से भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा : मार्केट एक्सपर्ट्स

वैश्विक तनाव के बीच सरकारी नीतियों से भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा : मार्केट एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत का आईपीओ बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। वर्ष 2025 में अब तक 365 से अधिक आईपीओ के माध्यम से करीब 1.95 लाख करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं। यह आंकड़ा 2024 में बने पिछले रिकॉर्ड से भी अधिक है, जिससे भारतीय शेयर बाजार की मजबूती साफ दिखाई देती है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में बनने वाले रिकॉर्ड्स के पीछे सरकार की मजबूत नीतियां और वैश्विक राजनीति में भारत की स्थिर स्थिति एक बड़ी वजह है। जब सरकार का रुख बाजार के अनुकूल होता है और कंपनियों का भरोसा सरकार पर बना रहता है, तो इसका सीधा असर शेयर बाजार की मजबूती पर पड़ता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय बाजार में नई गति और भरोसा देखने को मिला है। उनके कार्यकाल में लागू की गई आर्थिक सुधार नीतियों की वजह से निवेशकों और कंपनियों का विश्वास बढ़ा है, जिससे बाजार में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है।

जहां एक ओर दुनिया के कई देशों में टैरिफ बढ़ोतरी और आर्थिक तनाव का माहौल है, वहीं दूसरी ओर भारत की मजबूत आर्थिक नीतियों की वजह से भारतीय बाजार वैश्विक स्तर पर बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट पंकज हरितवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि किसी भी देश में पूंजी तभी तेजी से बढ़ती है जब सरकार की नीतियां मजबूत हों और प्राइवेट सेक्टर को सरकार पर भरोसा हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह विश्वास दिलाया है कि आने वाले साल भारत के होंगे और यह भरोसा बाजार में साफ नजर आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक हालातों को देखते हुए भी भारत की अर्थव्यवस्था, बाजार और व्यापारी आने वाले कई वर्षों के लिए खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यही भरोसा आज आईपीओ बाजार में बनते नए रिकॉर्ड्स के रूप में सामने आ रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट उदय हरितवाल ने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधार, केंद्र सरकार की नीतियां और प्राइवेट सेक्टर को दी गई रियायतों ने बाजार को मजबूती दी है। उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों में सरकार द्वारा बनाए गए सही सिस्टम और नीतिगत बदलावों का असर आज रिकॉर्ड स्तर के आईपीओ और बढ़ते निवेश के रूप में दिखाई दे रहा है।

उदय हरितवाल ने आगे कहा कि सरकार की बेहतर पॉलिसियों की वजह से निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार पर बढ़ा है और यही कारण है कि भारतीय शेयर बाजार में अब लोग ज्यादा पैसा लगा रहे हैं। इसके साथ ही लोग अब आईपीओ, म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश करके अपने फ्यूचर को सुरक्षित कर रहे हैं।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम