जीएम की सहायक कंपनी क्रूज के सह-संस्थापक और सीईओ काइल वोग्ट ने दिया इस्तीफा
सैन फ्रांसिस्को, 20 नवंबर (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया के मोटर वाहन विभाग (डीएमवी) द्वारा क्रूज की तैनाती और चालक रहित परीक्षण परमिट को सस्पेंड करने के एक महीने से भी कम समय में जीएम की सेल्फ-ड्राइविंग कार सहायक कंपनी क्रूज के सह-संस्थापक और सीईओ काइल वोग्ट ने इस्तीफा दे दिया है।