मिंत्रा बर्थडे ब्लास्ट के पहले संस्करण में आए 29 करोड़ विजिटर, उभरती श्रेणियों में रही ज्यादा मांग
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। भारत के पसंदीदा फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन्स में से एक मिंत्रा के 17वें स्थापना दिवस पर आयोजित मिंत्रा बर्थडे ब्लास्ट (एमबीबी) में 29 करोड़ से अधिक विजिटर्स आये। एमबीबी 10 मार्च को संपन्न हुआ।