इंडस ऐपस्टोर लॉन्च: स्टार्टअप लीडर्स की राय में ऐप स्टोर के लिए समुचित टिकाऊ भविष्य जरूरी
बेंगलुरु, 4 मार्च (आईएएनएस)। फोनपे के इंडस ऐपस्टोर के लॉन्च पर एक आकर्षक पैनल चर्चा में ऐप स्टोर के लिए टिकाऊ बिजनेस मॉडल के महत्वपूर्ण मुद्दे पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।