'भारत' के अवसरों का लाभ उठाने के लिए अभी अनुकूल समय : एक्सेल के आनंद डेनियल
नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। अर्थव्यवस्था के सकारात्मक संकेतकों, और मझौले तथा छोटे शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के बदलते तौर-तरीकों को देखते हुए दुनिया की शीर्ष वेंचर कैपिटल कंपनियों में से एक एक्सेल, घरेलू स्टार्टअप के लिए 'भारत' को एक ऐसे बड़े अवसर के रूप में देखता है जिसे अब तक ज्यादा भुनाया नहीं गया है।