पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन और नीति की निरंतरता को दर्शाता है आम बजट : अश्विनी वैष्णव (आईएएनएस विशेष)
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सोच-समझकर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने अर्थव्यवस्था के हर हिस्से, देश के हर हिस्से और समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए मजबूती प्रदान की है। आज का बजट उसी विजन और नीति की निरंतरता को दर्शाता है।