इनोवेशन, मजबूती और वृद्धि भारतीय एफएमसीजी मार्केट की है पहचान : सीईओ, पीएंडजी इंडिया
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। इनोवेशन, मजबूती और वृद्धि भारत के एफएमसीजी सेक्टर की पहचान है और भारत दुनिया में आपूर्ति श्रृंखला में तेजी से उभर रहा है। प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) इंडिया के सीईओ कुमार वेंकट सुब्रमण्यम की ओर से यह जानकारी दी गई।