चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी का भारत को होगा फायदा, वैश्विक तेल और गैस के लिए होगा प्रमुख बाजार
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। मंगलवार को जारी एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत वैश्विक तेल और गैस उत्पादों के लिए प्रमुख गंतव्य बनने की उम्मीद है, क्योंकि देश रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल, एलएनजी रीगैसिफिकेशन और पाइपलाइन क्षमता बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी है।