भारत का कपड़ा और परिधान निर्यात अप्रैल-अक्टूबर में सात प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। कपड़ा मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल-अक्टूबर के दौरान भारत के कपड़ा और परिधान (हस्तशिल्प सहित) के कुल निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 21.36 बिलियन डॉलर हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के लिए यह आंकड़ा 20.01 बिलियन डॉलर था।