एक्स पर गलत सूचना फैलाने वाले हासिल कर रहे विज्ञापन राजस्व : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। एक्स पर गलत सूचना फैलाने वाले कुछ सुपर-स्प्रेडर्स, जो ब्लूआई बैज वाले वेरिफाइड प्रीमियम यूजर्स हैं, इजरायल-हमास युद्ध के बारे में षड्यंत्रकारी दावे करने के बाद भी एलन मस्क के विज्ञापन राजस्व को हासिल कर रहे हैं।