समस्तीपुर : ‘पीएम इंटर्नशिप योजना’ के तहत मिलेंगे हर माह 5 हजार, कई कंपनियों ने दिखाई रुचि
समस्तीपुर, 22 मार्च (आईएएनएस)। पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ से युवाओं को काफी लाभ हो रहा है। इसी के चलते अब इस योजना की शुरुआत बिहार के समस्तीपुर में भी की गई है। इस योजना के तहत जिला नियोजनालय विभाग विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं को इंटर्नशिप के सुनहरे अवसर प्रदान कर रहा है।