अपने कर्मचारियों को नवंबर का वेतन देने में विफल रहा डंज़ो : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। किराना डिलीवरी करने वाला डंज़ो इस साल की शुरुआत में राजस्व वित्तपोषण फर्म वनटैप के साथ साझेदारी करने के बावजूद अपने मौजूदा कर्मचारियों को नवंबर का वेतन देने में विफल रहा है। मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।