अजंता फार्मा के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल को 'काउंसलर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से किया सम्मानित
नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई में युगांडा के मानद वाणिज्य दूत और एक प्रसिद्ध परोपकारी व्यक्ति मधुसूदन अग्रवाल को हाल ही में 'काउंसलर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें मानद काउंसलर कॉर्प्स डिप्लोमैटिक-इंडिया (एचसीसीडी) द्वारा दिया गया।