मेगा बिटकॉइन रैली का कमाल, 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल पर 2,382 डॉलर पर पहुंचा एथेरियम
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बिटकॉइन की प्रभावशाली रैली, जिसका लक्ष्य अब प्रति कॉइन 50,000 डॉलर तक पहुंचना है, ने एथेरियम और सोलाना जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद की है। एथेरियम (ईटीएच) 5 प्रतिशत से अधिक उछला और शुक्रवार को 2,382 डॉलर पर पहुंच गया, जो मई 2022 के बाद इसका उच्चतम स्तर है।