स्बर ने पेश किया अपने न्यूरल नेटवर्क कैंडिंस्की, गीगाचैट द्वारा निर्मित टीवी क्लिप
मॉस्को, 9 मार्च (आईएएनएस)। अग्रणी वैश्विक वित्तीय संस्थान स्बर ने एक टीवी क्लिप जारी किया है, जो पूरी तरह से उसके अपने न्यूरल नेटवर्क कैंडिंस्की और गीगाचैट द्वारा निर्मित है।