एलन मस्क के पिता 'एरोल' ने भारत की इलेक्ट्रिक कार योजना की सराहना की (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आए हैं। इसी कड़ी में एरोल ने सोमवार को इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स से नए निवेश को आकर्षित करने और भारत को ई-वाहनों के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाए जाने की दूरदर्शी योजना की सराहना की।