जीएसटी 2.0 सुधार, बढ़ती ग्रामीण आय और घटती महंगाई का संयोजन भारत की कंजप्शन स्टोरी में लाएगा पुनरुत्थान : रिपोर्ट
मुंबई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। आगामी जीएसटी 2.0 सुधार, बढ़ती ग्रामीण आय और घटती महंगाई का संयोजन भारत की उपभोग की कहानी में एक बड़े पुनरुत्थान का आधार तैयार कर सकता है। यह जानकारी मंगलवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।