वियतनाम की ईवी कंपनी विनफास्ट ने तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया
चेन्नई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी विनफास्ट ने सोमवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपने असेंबली प्लांट का आधिकारिक उद्घाटन किया। यह कदम वियतनामी ईवी कंपनी के देश में 16,000 करोड़ रुपए तक के चरणबद्ध निवेश की शुरुआत का एक हिस्सा है।