हिंदुस्तान जिंक ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए ग्रीनलाइन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की मजबूत
मुंबई/उदयपुर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। दुनिया की सबसे बड़ी और भारत की एकमात्र एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने देश के सबसे बड़े हरित लॉजिस्टिक्स परिवर्तनों में से एक की शुरुआत की है। यह पहल ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड, एस्सार समूह की एक इकाई, और भारत की प्रमुख ग्रीन लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर के साथ साझेदारी में की गई है।