तेलुगु स्टार साई धर्म तेज को है भारतीय सिनेमा पर गर्व
मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलुगु फिल्म अभिनेता साई धर्म तेज ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डंकी' और 'एक्वामैन' के साथ रिलीज होने वाली 'सालार: पार्ट 1-सीजफायर' को लेकर एक नोट लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रभास-अभिनीत फिल्म हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों के सामान है।