राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित की जाएगी 'कर्तम भुगतम', फिल्म निर्माता ने जताई खुशी
मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-अभिनेता सोहम पी शाह की श्रेयस तलपड़े, अक्षा परदासनी, मधु और विजय राज स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' रविवार को राष्ट्रपति भवन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के लिए प्रदर्शित की जाएगी।