'अर्जुन चक्रवर्ती: जर्नी ऑफ एन अनसंग चैंपियन' से विजया रामा राजू का फर्स्ट लुक जारी
मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। विजया रामा राजू अभिनीत फिल्म 'अर्जुन चक्रवर्ती: जर्नी ऑफ एन अनसंग चैंपियन' के निर्माताओं ने शुक्रवार को अभिनेता का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया, जिसमें वह स्टेडियम के बीच में हाथ में पदक लेकर गर्व से खड़े नजर आ रहे हैं।