विराट कोहली के पास सहवाग और पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका, वडोदरा में चूके थे

विराट कोहली के पास सहवाग और पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका, वडोदरा में चूके थे

इंदौर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज की विजेता होगी। इस मैच में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

विराट का होल्कर स्टेडियम, इंदौर में अब तक साधारण प्रदर्शन रहा है। विराट ने इस मैदान में अब तक 4 वनडे खेले हैं। इसमें 33 के औसत से सिर्फ 99 रन उनके बल्ले से निकले हैं। सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है। ऐसे में विराट रविवार को इस मैदान पर उतरेंगे तो अपने पुराने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। इंदौर में रहने वाले फैंस भी चाहेंगे कि विराट एक यादगार पारी खेलें, क्योंकि इस मैच के बाद स्टेडियम में वह बतौर खिलाड़ी कब लौटेंगे, इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इसलिए विराट रविवार को अपने और अपने फैंस के लिए यादगार बनाना चाहेंगे।

विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में भी 93 रन की पारी खेल देश को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरे वनडे में कोहली सिर्फ 23 रन बना सके थे।

विराट कोहली के पास रविवार को वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका होगा। सहवाग, पोंटिंग और कोहली तीनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक लगाए हैं। कोहली अगर तीसरे वनडे में शतक लगाने में कामयाब रहते हैं, तो वनडे में कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट पहले वनडे में यह मौका चूक गए थे।

विराट कोहली के साथ ही पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास भी इंदौर में बड़ी पारी खेल अपने फैंस को रोमांचित करने का मौका होगा। रोहित पिछले दोनों वनडे में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं रहे हैं।

--आईएएनएस

पीएके