मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पोज देती नजर आईं। उन्होंने बताया कि यह साड़ी उनके लिए बेहद खास है, जो उन्हें अभिनेत्री शबाना आजमी ने भेंट की है।
दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस साड़ी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए भावुक मैसेज भी लिखा। उन्होंने कैफी आजमी की मशहूर कविता 'औरत' की पंक्ति से शुरुआत की - 'उठ मेरी जान मेरे साथ ही चलना है तुझे'।
एक्ट्रेस ने लिखा, “यह साड़ी पहनते वक्त मैंने शौकत आजमी जी की सारी यादें और उनकी ताकत अपने साथ महसूस की। कैफी साहब ने अपनी पत्नी के लिए जो प्यारी कविता लिखी थी, वह भी मेरे दिल में गूंज रही थी।”
अपने कैप्शन में दीया ने शबाना आजमी को दिल से धन्यवाद कहते हुए आगे लिखा, “शबाना जी, इस अनमोल तोहफे के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आपने हमेशा मेरी जिंदगी को ऐसे तरीकों से समृद्ध किया है जो सिर्फ आप ही कर सकती हैं। मैं इस साड़ी को जिंदगी भर सहेज कर रखूंगी और इसे बार-बार पहनूंगी।”
शबाना आजमी और दीया मिर्जा के बीच काफी मजबूत बॉन्ड है। दोनों ही अभिनेत्रियां न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं, बल्कि पर्यावरण, महिला अधिकार और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलती हैं।
अभिनेत्री शबाना आजमी की बात करें, तो उनके पिता कैफी आजमी मशहूर शायर और गीतकार थे और मां शौकत आजमी थिएटर की जानी-मानी कलाकार थीं। कॉलेज के दिनों में उन्होंने अपने सीनियर फारुख शेख के साथ एक हिंदी थिएटर ग्रुप बनाया और कई प्रतियोगिताएं जीतीं।
--आईएएनएस
एमटी/एएस