'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों सरकार ने बीच में रोका? अमित शाह ने सदन को बताया

'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों सरकार ने बीच में रोका? अमित शाह ने सदन को बताया

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के पीछे की वजह बताई। लोकसभा को बताया कि आतंकवादियों को जवाब देने के लिए भारत पड़ोसी देश में 100 किलोमीटर अंदर गया। वहां जाकर 9 अड्डों और 100 से अधिक आतंकियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। गृह मंत्री ने 'संघर्ष विराम' पर उठते सवालों का भी जवाब दिया।

5 वर्षों में 15,206 मेगावाट से अधिक क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गए

July 29, 2025 3:16 PM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस) । पिछले पांच वर्षों के दौरान सभी क्षेत्रों आवासीय, सरकारी, वाणिज्यिक और औद्योगिक, संस्थागत, सामाजिक और निजी प्रतिष्ठानों में कुल 15,206.68 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई।

'वसुधा' का हिस्सा बनीं परिणीता बोरठाकुर, बोलीं- 'मजबूत महिला किरदार निभाना पसंद है'

July 29, 2025 2:58 PM

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री परिणीता बोरठाकुर जल्द ही जी टीवी के लोकप्रिय शो 'वसुधा' में खास किरदार में नजर आएंगी। नई और प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए तैयार अभिनेत्री ने बताया कि शो में उनके किरदार का नाम 'चंद्रिका सिंह चौहान' है, जो एक परिवार मुखिया का सशक्त और दमदार किरदार है।

July 22, 2025 8:28 PM

SC द्वारा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाए जाने पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुंबई लोकल ट्रेन धमाके के आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफतौर पर कहा है कि इनको फिर से जेल में डालने की जरूरत नहीं है। पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद को खत्म होना चाहिए लेकिन सेलेक्टिविज्म नहीं होना चाहिए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग: एक पायदान नीचे फिसलीं मंधाना, नंबर-1 पर नैट साइवर-ब्रंट का कब्जा

July 29, 2025 2:54 PM

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बावजूद, भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान गिरकर दूसरे स्थान पर आ गईं। वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट एक बार फिर टॉप पायदान अपने नाम कर चुकी हैं।